योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: अब तो जजों को भी जान बचाकर भागना पड़ रहा है, जानिए वजह

बिजनौर में भरी अदालत में पेशी पर आए अभियुक्त की गोली मारकर हत्या के बाद डीजीपी मुख्यालय भी सक्रिय हो गया। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने मुरादाबार रेंज के आईजी रमित शर्मा से जांच करने को कहा है और पूरे घटना क्रम की रिपोर्ट मांगी है। आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि इस घटना में पेशी पर आए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस घटना में एक हेड मुहर्रिर भी घायल हुआ है।

घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया। जिसे पुलिस तलाश कर रही है। आईजी रेंज ने मौके का निरीक्षण किया है। इस मामले में गहराई से जांच करने के निर्देश भी दिया गया है। उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद सरकार को आड़े हाथों लिया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘बिजनौर में पेशी पर आए आरोपियों की जज के सामने सरेआम हत्या ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की ‘एनकाउंटर वाली सरकार’ का बदमाशों पर कितना प्रभाव है।

जहां माननीय न्यायाधीश को जान बचाकर भागना पड़ रहा हो, वहां आम नागरिकों की सुरक्षा की बात करना बेमानी है। ये है डबल इंजन की सरकार का हाल। सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की रणनीति अनावश्यक मुद्दों में जनता को उलझाने की है। वह संविधान के विरुद्ध साजिश रच रही है। भाजपा कुटिलता से लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। लेकिन अब उसके दिन गिने चुने रह गए हैं। भाजपा सरकार के अन्याय को जनता बर्दाश्त के लिए तैयार नहीं है।

अखिलेश यादव मंगलवार को सपा मुख्यालय में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*