बीएसए कालेज पर एनएसयूआई का चल रहा धरना समाप्त, गठित होगी जांच समिति, एक माह में देगी रिपोर्ट

BSA calloege

यूनिक समय, मथुरा। करीब एक सप्ताह से एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस का बीएसए महाविद्यालय पर चल रहा  अनिश्चितकालीन धरना व दो दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आखिरकार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा के साथ हुई चार दौर की वार्ता के बाद बीती रात्रि को समाप्त हो गई।
जिला अध्यक्ष हरीश पचौरी ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन से चार दौर की वार्ता के बाद छात्रों की जीत हुई। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांगों को मान लिया है। उन्होंने फीस कम करने, महाविद्यालय में एक ड्रेस कोड लागू करने और जो भी भ्रष्टाचार हुए हैं उनकी जांच कराने के लिए जांच समिति गठित करने का आश्वासन दिया।यह समिति एक  महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष  प्रवीण ठाकुर व अभिमन्यु तोमर ने बताया कि  एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के साथियों ने छात्र-छात्राओं की लड़ाई लड़ी और उस लड़ाई को जीतने में सफल हुए।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव  मुकेश धनगर , पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह चकलेश्वर, तिलक वीर चौधरी, मास्टर प्रताप सिंह, अब्दुल जब्बार, सुनील उपाध्याय, प्रखर चतुर्वेदी, अश्वनी शुक्ला, दीप पंडित, प्रकाश शर्मा, मदन मोहन शर्मा, बिहारी कांत तिवारी, भूरी सिंह जायस , शिशुपाल चौधरी,अजय कुमार एवं कुलदीप दीक्षित आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*