नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। हिंसा की यह आग गुरुग्राम तक फैली थी। इस हिंसा में छह लोग मारे गए। यात्रा निकाले जाने के दिन वरुण सिंगला छुट्टी पर थे। वरुण सिंगला को भिवानी भेजा गया है।
हिंसा शुरू होने के बाद से नूंह के कार्यवाहक एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने नूंह एसपी के रूप में वरुण सिंगला की जगह ली है। बिजारनिया पहले भिवानी के एसपी थे। बिजारनिया नूंह और आसपास के इलाकों में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में सहायता करने के लिए अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा अतिरिक्त डीजीपी (कानून और व्यवस्था) के ओएसडी के रूप में भी काम कर रहे थे।
बता दें कि सोमवार को वीएचपी और बजरंग दल द्वारा नूंह में धार्मिक जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान दंगा भड़का था। इसके बाद हिंसा की आग गुरुग्राम, सोहना और अन्य इलाकों में फैल गई थी। हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हुई है। नूंह समेत हिंसा प्रभावित इलाकों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट बंद है। 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को एहतियातन हिरासत में रखा गया है।
हिंसा के बाद अब हरियाणा सरकार एक्शन में है। उपद्रव में रोहिंग्याओं के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। इस बीच पुलिस ने नूंह में रोहिंग्याओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की है। रोहिंग्याओं के करीब 200 झोपड़ियों को बुल्डोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने हिंसा की जांच, कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी वीडियो, तस्वीरों और नफरत भरे भाषणों सहित भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया पर फैलाए जाने पर नजर रखेगी।
Leave a Reply