पीड़ित महिला ने आलाधिकारियों से की शिकायत, पुलिस कर रही मामले की जांच, 30 सितंबर को पीएचसी में हुआ था प्रसव, हालत बिगड़ने पर प्रसूता गई थी दिखाने
गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का नवजात बच्चा गायब हो गया। महिला ने महुआ निवासी नर्स पर बच्चा लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है। पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के बरसड़ा गांव की गोमती का 30 सितंबर को महुआ ब्लॉक स्थित पीएचसी में प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य होने पर परिजन दोनों को घर ले गए। दो दिन पहले शिशु की हालत बिगड़ी तो प्रसूता महुआ क्षेत्र की एक नर्स के पास दिखाने ले गई। वहां नर्स बच्चे को देखने के बहाने अंदर ले गई। काफी देर तक बाहर नहीं आई तो महिला ने गुहार लगाई। जवाब न मिलने पर गोमती ने अंदर जाकर देखा तो नर्स शिशु समेत गायब थी।
काफी देर तक कोई सुराग न लगने पर महिला ने परिजनों को बताया। घरवालों ने नर्स की तलाश की। पीएचसी के डॉक्टर और उसके करीबियों से पूछताछ की कोई पता नहीं चला तो घरवालों पुलिस अफसरों से फरियाद की। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। महिला की जानकारी पर गिरवां पुलिस नर्स के घर पहुंची लेकिन वह वहां नहीं मिली। मंगलवार रात साढ़े दस बजे तक नर्स और बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा था। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि नर्स की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।
Leave a Reply