नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने उन कलाकारों का सपोर्ट किया है जिन्होंने पीएम मोदी को देश में बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं पर चिट्ठी लिखी है। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप,बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा समेत 49 सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर देश में बढ़ रही लिंचिंग की घटनाओं पर अपनी चिंता जाहिर की है। इस कड़ी में नुसरत जहां का भी नाम जुड़ गया है। नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटर पोस्टर किया जिसमें उन्होंने फिल्मी हस्तियों को सपोर्ट किया है।
लेटर में नुसरत ने लिखा, मुझे खुशी है कि हमारे लोगों ने मानवता के लिए आवाज़ उठाई है। मुझे बहुत उम्मीदें हैं कि हमारे नागरिक इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठाएंगे और हमें सपोर्ट करेंगे। 2014 से लेकर 2019 तक देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं और अपराध बढ़ा है। इन सालों में ये घटनाएं सबसे ज्यादा हुई हैं। जिसमें इसमें दलितों, मुसलमानों और पिछड़ों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें गौ हत्या के शक और बीफ खान के खबरों पर लोगों को मारा गया है। सुप्रीम कोर्ट इसे रोकने का आदेश दे चुका है लेकिन सरकार इस पर खामोश है।
इसके अलावा नुसरत ने देश को संबोधित करते हुए कुछ और लाइनें भी लिखी हैं। सांसद ने लिखा, मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। हिन्दी हैं हम, वतन है…हिन्दोस्तां हमारा।
Lets keep fighting for humanity #InclusiveIndia pic.twitter.com/B3Drb9QfSO
— Nusrat (@nusratchirps) July 24, 2019
Leave a Reply