
लापरवाह कर्मचारियों को खिंचाई, ठेकेदार को चेतावनी
संवाददाता
वृंदावन। रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से मंदिरों की नगरी के कई इलाकों में हुए जल भराव की स्थिति को लेकर नगर निगम की टीम मैदान में उतर गई। नगर आयुक्त अनुयय झा के निर्देश पर वृंदावन जोन के अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह की अगुवाई में टीम ने जुगलघाट, बिहारघाट, चीरघाट एवं दाऊजी तिराहा पर जल भराव की समस्या का निरीक्षण किया।
जुगल घाट से राधा वल्लभ मंदिर होते हुए दाऊजी तिराहा तक नालों पर लगी जालिया पूरी तरह से बंद पाई गई। मार्ग के दोनों ओर की नालियां सिल्ट से भरी मिली। यह देखने को मिला कि बिहारघाट पम्पिंग स्टेशन बन्द होने के कारण सीवर एवं नालियों का पानी मुखर्जी पार्क सीवरेज पम्पिंग स्टेशन तक नही पहुंच पा रहा है।
उन्होंने उज्जवल बृज एवं वार्ड नंबर-70 में सफाई कार्य कर रही संस्था बीवीजी के सुपरवाइजरों को सफाई कार्य एवं नालियों एवं जालियों को साफ करने तथा कूड़ा निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ, स्वास्थ्य अधिकारी रामानन्द त्यागी, अवर अभियंता जल कुंवरपाल, लिपिक निर्माण विभाग गोपाल प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply