नई दिल्ली। बीते दिनों सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी पर ड्रोन हमले के बाद से कच्चे तेल की सप्लाई में कमी रही. इसके बाद अब खबर आ रही है कि घरेलू तेल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस की राशनिंग कर सकती हैं. संभव है कि छोटी अवधि में LPG गैस की कमी से निपटने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड एलपीजी गैस की राशनिंग करने का फैसला ले सकती हैं. LPG गैस राशनिंग का मतलब है कि उन ग्राहकों को ही वरीयता दी जाएगी जिनके पास केवल एक ही सिलेंडर है.
सप्लाई बाधित होने से एलपीजी की कमी
लाइवमिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में एक तेल कंपनी के सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा है कि मौजूदा समय में LPG की कमी नहीं है, लेकिन पिछले सप्ताह हमले के बाद सप्लाई में कमी आई है. अधिकारी ने बताया है कि सरकारी कंपनियां ग्राहकों के मांग को पूरा कर रही हैं. दो सिलेंडर रखने वालों की तुलना में एक सिलेंडर रखने वालों को अधिक वरीयता दी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि एलपीजी की वैकल्पिक सोर्स की व्यवस्था हो गई है और इसकी पहली खेप एक सप्ताह में पहुंच जाएगी.
क्यों कम हुई कुकिंग गैस की सप्लाई
3 सितंबर को नवी मुंबई स्थित एक सरकारी तेल और गैस कंपनी में आग लगने के बाद घरेलू एलपीजी सप्लाई घट गई थी. इसके बाद सितंबर में सऊदी अरामको पर ड्रोन हमले के बाद कच्चे तेल और कुकिंग गैस की सप्लाई बाधित हुई. पिछले माह ही मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स में एलपीजी सप्लाई बंद रहा. सप्लाई में इस बंदी का कारण नजदीकी इलाकों में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड था.
सरकार ने दिया आश्वासन
लाइवमिंट की इस रिपोर्ट के मुताबिक, तेल मंत्रालय सुनिश्चित किया गया है कि फेस्टिव सीजन में एलपीजी सप्लाई की कमी नहीं होगी. एडनॉक से कूकिंग गैस की नई खेप समय पर पहुंच जाएगी. मौजूदा समय में महाराष्ट्र, कनार्टक, पंजाब और गोवा में सप्लाई की कमी के कुछ मामले सामने आए थे. एक सरकारी तेल कंपनी के एक अधिकरी ने बताया है कि एलपीजी मांग को पूरा करने के लिए एक टेंडर फ्लोट किया गया था, जिसपर बेहतर रिस्पॉन्स देखने को मिला. नवी मुंबई से 15 अक्टूबर तक सप्लाई बाधा नहीं रहेगी.
Leave a Reply