ओम प्रकाश राजभर के सपा कार्यालय में आने पर लगा बैन! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सड़क पर लगा यह पोस्टर

Om Prakash Rajbhar

लखनऊी समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में ओपी राजभर के सपा कार्यालय में आने पर बैन की बात लिखी गई है। सपा नेता के द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर लगवाई गई यह होर्डिंग चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है।

सपा युवजन सभा की ओर से लगाई गई होर्डिंग

पार्टी कार्यालय के बाहर लगी इस होर्डिंग पर आशुतोष सिंह पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा का नाम लिखा हुआ है। होर्डिंग पर ऊपर की ओर ओम प्रकाश राजभर की फोटो के साथ लिखा गया है कि, ‘ओम प्रकाश राजभर जी का समाजवादी पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है।’ मंगलवार सुबह लोगों ने यह होर्डिंग पार्टी कार्यालय के बाहर सड़क पर लगी देखी। माना जा रहा है कि राजभर के द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी के चलते ही पार्टी के नेता ने नाराज होकर यह होर्डिंग लगवाई है। वहीं दूसरी ओर इस होर्डिंग को लेकर पार्टी कार्यालय की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया जा रहा है।

राजभर लगातार साध रहे हैं अखिलेश यादव पर निशाना

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव सुभासपा ने सपा के साथ ही लड़ा था। चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने खूब प्रचार किया। हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को जीत न मिलने के बाद उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। वह खुले मंच और मीडिया के सामने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी के चलते पार्टी के नेता ने नाराज होकर ऐसी होर्डिंग लगाई है। यह होर्डिंग राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद बीजेपी के नेताओं की ओर से भी सपा पर निशाना साधा जा रहा है। लोग इस पोस्टर को राजनीतिक स्टंटबाजी भी बता रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*