
यूनिक समय, मथुरा। आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। तपती धूप और भीषण गर्मी भी भक्तों की आस्था को डगमगा नहीं सकी। लाखों श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी जी के वर्ष में एक बार होने वाले दुर्लभ चरण दर्शन और सर्वांग दर्शन की एक झलक पाने को बेताब नजर आए।
इस शुभ दिन पर वृंदावन के सभी प्रमुख मंदिरों, विशेष रूप से प्राचीन सप्त देवालयों में ठाकुर जी को चंदन का लेपन कर ग्रीष्मकालीन राहत प्रदान की गई। बांकेबिहारी मंदिर में खासतौर पर केसर मिश्रित मलयागिरि चंदन का लड्डू अर्पित किया गया। साथ ही सत्तू, बेसन के लड्डू और शीतल पेय पदार्थों से भोग लगाया गया।
ठाकुर जी को पीताम्बर धारण कर सुंदर पुष्पमालाओं — रायबेल, कुंद, मोगरा और गुलाब — से सजाया गया। उनके श्रृंगार में स्वर्णाभूषण, सोने की बांसुरी और पाजेब भी शामिल थे, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे थे।
ठाकुर बांकेबिहारी के चरण दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। शहर को तीन जोन और नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया था, जिनकी निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार स्वयं व्यवस्थाओं की देखरेख करते दिखे, जबकि बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर सुरक्षा पुख्ता की गई।
Leave a Reply