
यूनिक समय, नई दिल्ली। होली के त्योहार के दौरान बाजारों में रौनक बढ़ गई है और इस बार खास आकर्षण बनकर उभरी हैं मोदी और योगी थीम वाली पिचकारियां। बच्चों के बीच इन पिचकारियों की भारी मांग देखी जा रही है, जबकि दुकानदारों ने गुलाल और नई पिचकारियों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।
कई शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली पिचकारियों की जबरदस्त डिमांड है। इसके साथ ही बच्चों के लिए कार्टून पिचकारियां और बैग के रूप में लटकाई जाने वाली पिचकारियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। इन पिचकारियों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता मोदी और योगी थीम वाली पिचकारियों की हो रही है।
दुकानदारों ने बताया कि इन थीम वाली पिचकारियों के साथ-साथ सिलेंडर पंप, फॉग कलर टैंक और आतिशबाजी पिचकारियों की भी बिक्री में तेजी देखी जा रही है। कीमत की बात करें तो यह पिचकारियां ₹100 से ₹200 के बीच बिक रही हैं, जबकि फॉग कलर टैंक पिचकारी और सिलेंडर पंप ₹200 से ₹800 तक की रेंज में उपलब्ध हैं।
बच्चों ने बताया कि यह थीम वाली पिचकारियां बड़ी, आकर्षक और चलाने में आसान हैं, साथ ही इनमें ज्यादा रंग भरने की क्षमता होती है, जिससे यह उनकी पहली पसंद बन गई हैं। इस तरह के आकर्षक रंगों और पिचकारियों के साथ बाजार की रौनक और भी बढ़ गई है।
Leave a Reply