बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में 4 जुलाई को पुरोहित करेंगे सांकेतिक प्रदर्शन

पुरोहित करेंगे सांकेतिक प्रदर्शन

यूनिक समय, मथुरा। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट के खिलाफ प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को प्रशासन की मंज़ूरी नहीं मिलने के कारण अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने 4 जुलाई को सांकेतिक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक ने प्रेसवार्ता में बताया कि पहले करीब 5000 तीर्थ पुरोहितों के एकत्र होने की संभावना थी, लेकिन मुड़िया पूर्णिमा मेले के चलते प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद जो पुरोहित वृंदावन पहुंचेंगे, वे 4 जुलाई को दोपहर 2 बजे बिहारी जी मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताएंगे।

प्रदर्शन के बाद ठाकुर जी के दर्शन होंगे और वहीं प्रेस को संबोधित कर आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। महेश पाठक ने कहा कि महासभा शांतिपूर्ण समाधान की पक्षधर है और यदि कोई सकारात्मक समाधान निकलता है, तो उसका स्वागत किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री नवीन नागर, मंत्री संजय चतुर्वेदी ‘एल्पाइन’, माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट, मंत्री नीरज चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी व अनिल चतुर्वेदी ‘पमपम’ सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- Mathura News: मुड़िया पूर्णिमा मेले पर भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे प्रशासन ने की तैयारी 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*