यूनिक समय ,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (अटल जयंती) के अवसर पर केन-बेतवा परियोजना का एमपी के खजुराहो में शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम मोदी 44,605 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम आज दोपहर 12:00 बजे खजुराहो पहुंचेंगे और इस परियोजना का शिलान्यास करके दोपहर 2:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस मौके पर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एस आर पाटिल सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। दावा किया जा रहा है कि बांध से 221 किलोमीटर लंबी लिंक नहर की ओर से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोगों को सिंचाई परियोजना का लाभ मिलेगा। यह परियोजना एमपी के छतरपुर और पन्ना जिले में केन नदी पर निर्मित की जा रही है।
केन-बेतवा लिंक परियोजना का मध्य प्रदेश के 10 जिलों को लाभ पहुंचाने वाला है। इनमें शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, सागर, रायसेन, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले शामिल है। इन जिलों के 2000 गांव की 8 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सिंचित होगी। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, बांदा, महोबा जिले की 59,000 हेक्टेयर जमीन संचित होगी।
बता दें इस परियोजना से दो राज्यों की कुल 65 लाख आबादी को सीधा फायदा पहुंचेगा। इस परियोजना से 2 हजार गांवों के करीब 7।18 लाख किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। इससे 103 मेगावाट बिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा की जाएगी।
Leave a Reply