
यूनिक समय, नई दिल्ली। आज, 17 जुलाई को मनाया जाने वाला World Emoji Day सिर्फ इमोजी सेलिब्रेशन नहीं, यह डिजिटल कम्युनिकेशन की भाषा का जश्न भी है। 1999 में जापान से शुरू हुआ यह आइडिया, ग्लोबली 2010 के बाद वायरल हुआ—अब इमोजी चैटिंग का साथी बन चुका है।
इमोजी की कहानी: जापान से ग्लोबल इम्पैक्ट तक
‘इमोजी’ नाम ‘ई’ (पिक्चर) और ‘मोजी’ (कैरेक्टर) से मिला है। टोक्यो के आर्टिस्ट शिगेताका कुरिटा ने 22 फरवरी 1999 को प्राचीन इमोजी-सेट डेवलप किया। 2007 में Unicode एनकोडिंग के कारण Google, Apple इत्यादि प्लेटफॉर्म्स पर इमोजी सपोर्ट शुरू हुआ। 2011 में iOS की इमोजी-बोर्ड लॉन्च ने इन्हें ग्लोबल बना दिया।
17 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है World Emoji Day?
यह दिन Apple iCal Calendar Emoji में दिखाए गए डेट से प्रेरित है। 2014 में Jeremy Burge (Emojipedia के फाउंडर) ने इसे आधिकारिक रूप से घोषित किया, और तब से हर साल इसे सेलिब्रेट किया जाता है।
2025 में सबसे पॉपुलर और ट्रेंडिंग इमोजी
Face with Tears of Joy आज भी दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इमोजी है – Twitter पर 2 बिलियन+ उपयोग; इसके अलावा Facebook Messenger पर रोज़ 5 बिलियन इमोजी भेजे जाते हैं।
Red Heart और Smiling Face with Heart‑Eyes भी टॉप 3 में शामिल हैं।
Rolling on the Floor Laughing और Smiling Face with Smiling Eyes जैसे इमोजी भी अव्वल हैं।
नए Unicode 16.0 इमोजी—जैसे Face with Bags Under Eyes, Splatter, Shovel—2025 में वायरल हुए हैं।
बता दें की ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 24–34 उम्र के यूज़र्स सबसे ज़्यादा emojis भेजते हैं। Gen Z ने इमोजी को “इमो‑फर्स्ट” भाषा में बदल दिया है — अब लैंग्वेज नहीं, इमोजी ही मैसेज है।
Leave a Reply