संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। आज रात्रि 8 बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक शहर, कसबा और ग्रामीण अंचल में सब कुछ बंद हो गया। बाजारोंं में सन्नाटा बिखर गया। कॉलोनियों में घरों के बाहर सड़कें खामोश हो गई। हालांकि बाजार बंद होने से पहले आज दिन भर अच्छी खासी भीड़ नजर आई। लोगों के मुंह पर मास्क दिखाई नहीं दिया। सोशल डिस्टेसिंग तो था नहीं।
मथुरा शहर के होली गेट, विश्राम घाट, छत्ता बाजार, कोतवाली रोड, सदर बाजार, जनरलगंज, भरतपुर गेट, घीया मंडी समेत अन्य इलाकों में दिन भर चहल पहल रहने के बाद रात के आठ बजने से पहले दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरु कर दिया। थाने और चौकियों से पुलिसकर्मी बाहर निकल आए। सरकार ने तीन दिन के साप्ताहिक बंदी में वैवाहिक कार्यक्रमों वाले परिवारों को छूट दी है। इस कारण दोनों पक्षों के लोगों ने तैयारियों को पूरा किया। शहर के कई इलाकों में स्थित शराब के ठेकों पर लोगों की भीड़ नजर आई। वह तीन दिनों के लिए शराब खरीदकर रखना चाह रहे हैं।
कोसीकलां प्रतिनिधि के अनुसार शादियों का सीजन होने के कारण लोगों ने खूब खरीदारी की। बाजारों में लोगों का हुजूम देखने को मिला। बाजारों में कई बार लगे जाम से लोगों को समस्या से दोचार होना पड़ा। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
Leave a Reply