ऑनलाइन: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए मात्र पांच स्टेप्स में करें आवेदन!

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध कॉलेजों में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ( UP B.Ed. JEE 2021 ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जाने वाली है।

जो अभ्यर्थी बीएड पाठ्यक्रम 2021-23 हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह आनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in से जरूर पढ़ लें. अभ्यार्थियों को यह याद रहे कि आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 15 मार्च 2021 एवं विलम्ब शुल्क के साथ 22 मार्च 2021 है।

ऐसे करें आवेदन
दिए हुए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर आवश्यक डिटेल्स भरे। जिसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर लॉग-इन डिटेल्स प्राप्त होगी।

उम्मीदवार अपनी पर्सनल डिटेल्स डालकर अपने सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें व स्कैन फोटो, सिग्नेचर, उंगली के निशान भी अपलोड करें।

अपनी शैक्षणिक योग्यता की डिटेल, वेटेज की डिटेल और अंत में परीक्षा केंद्र की च्वॉइस भरें।

एप्लीकेशन फॉर्म को प्रीव्यू में देखें और कोई गलती होने पर मारा सुधार कर लें।

अंत में अपने वर्ग के अनुसार फीस का भुगतान करें और भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर अपने पास रख लें।

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की तिथि:18 फरवरी से 15 मार्च तक
विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन: 16 से 22 मार्च तक
प्रवेश पत्र डाउनलोड :10 मई से
प्रवेश परीक्षा की तिथि: 19 मई
ऑनलाइन काउंसलिंग:12 जुलाई
बीएड का नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा: 2 अगस्त 2021
(विशेष सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है।)

एप्लीकेशन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य राज्यों के अभ्यार्थियों के लिए: 1500 रुपए
यूपी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए: 750 रुपए

ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri: सरकारी विभागों में जल्द होगी 50 हजार पदों पर भर्तियां
CTET 2021: सीटीईटी की आंसर की जारी, जान लें आपत्ति दर्ज कराने के नियम

शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

UP B.Ed कोर्स के लिए यहां क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*