मथुरा जिले में सिर्फ 405252 आयुष्मान कार्ड बने

यूनिक समय, मथुरा। जिले में 405252 कार्ड अभी तक बने हैं। अब आयुष्मान कार्ड योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने चार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में अपने अपने विभाग के स्टाप की मानीटरिंग स्वयं करें और उनके द्वारा प्रतिदिन बनवाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की संख्या लें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सीडीओ ने एक सप्ताह में शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने राजीव भवन स्थित अपने कार्यालय में शुक्रवार को सीएमओ डॉ. एके वर्मा, डीपीआरओ किरन चौधरी, डीपीओ श्रीमती बुद्धी मिश्रा, डीएसओ सतीश कुमार मिश्रा के साथ आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने इन अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कोई भी पात्र व्यक्ति बिना आयुष्मान कार्ड बनवाए नहीं रहे।

इसके लिए ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत घर या कोटेदार के पास ले जाए और सीएचओ से सम्पर्क करें। सभी अधिकारी यह देखेंगे कि प्रतिदिन कि उनके विभाग के किस—किस कर्मचारी ने कितने आयुष्मान कार्ड बनवाए। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत की प्रगति एक सप्ताह में शून्य आएगी, उनके पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, आंगनबाडी, आशाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*