
यूनिक समय, नई दिल्ली। OpenAI ने भारतीय यूज़र्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एक नया और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ‘ChatGPT Go’ लॉन्च किया है। यह सर्विस विशेष रूप से भारत के लिए है, जिसकी मासिक कीमत सिर्फ ₹399 रखी गई है। इस प्लान में यूज़र्स को बढ़ी हुई उपयोग सीमाएं, इमेज जनरेशन, फ़ाइल अपलोड और ज़्यादा मेमोरी जैसे फ़ीचर्स मिलेंगे।
यह लॉन्च भारतीय यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि पहले उन्हें इन्हीं सुविधाओं के लिए ChatGPT Plus प्लान खरीदना पड़ता था, जिसकी कीमत लगभग ₹1,700 प्रति माह से ज़्यादा थी।
ChatGPT Go के खास फीचर्स
ChatGPT के वाइस प्रेसिडेंट निक टर्ली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस नए प्लान की घोषणा की। उन्होंने बताया कि भारतीय यूज़र्स की ओर से एक किफायती कीमत और लोकल पेमेंट ऑप्शन की सबसे ज़्यादा मांग थी, जिसके चलते भारत में यह सुविधा सबसे पहले लॉन्च की गई है।
बढ़ी हुई मैसेज लिमिट: फ्री प्लान की तुलना में 10 गुना ज़्यादा मैसेज भेजने की सुविधा।
इमेज जनरेशन: 10 गुना ज़्यादा इमेज जनरेट करने की क्षमता।
फ़ाइल अपलोड्स: 10 गुना ज़्यादा फ़ाइल अपलोड करने की सुविधा।
ज़्यादा मेमोरी: फ्री प्लान की तुलना में दो गुना ज़्यादा मेमोरी लेंथ।
यह प्लान खासतौर पर छात्रों, फ्रीलांसर्स और ऐसे प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद होगा जो कम कीमत में AI टूल का ज़्यादा उपयोग करना चाहते हैं।
UPI पेमेंट का विकल्प और भारतीय मुद्रा में कीमत
इस नए प्लान के साथ, OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए एक और बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स को डॉलर के बजाय भारतीय रुपये में कीमतों का भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। साथ ही, अब वे UPI के जरिए भी आसानी से किसी भी ChatGPT पेड प्लान का भुगतान कर सकते हैं।
भारत में उपलब्ध ChatGPT के प्लान्स:
ChatGPT Free Plan: मुफ्त
ChatGPT Go Plan: ₹399 प्रति महीना
ChatGPT Plus Plan: ₹1,999 प्रति महीना
ChatGPT Pro Plan: ₹19,999 प्रति महीना
ये भी पढ़ें: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
Leave a Reply