कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट हुआ तेज, सेना के निशाने पर मोस्ट वांटेड 21 आतंकी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट तेज कर दिया है। शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के चीफ दाऊद अहमद सलाफी और उन तीन सहयोगी आतंकियों के मारे जाने के बाद 21 टॉप आतंकी सुरक्षा बलों की हिटलिस्ट में रह गए हैं। सुरक्षाबलों इन टाॅप 21 आतंकियों की हिटलिस्ट जारी की है।
सुरक्षाबलों ने 21 टॉप आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाने का फैसला किया है। इनमें 11 आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं, 7 लश्कर-ए-तैयबा, 2 जैश-ए-मोहम्मद और एक आतंकी अंसार गाजवत उल-हिंद (एजीएच) के हैं। सूत्रों ने बताया, ‘सुरक्षा बलों का मुख्य फोकस इन 21 आतंकियों को खत्म करने पर है।
इंटेलिजेंस एजेंसियों को इन 21 पर ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इकट्ठा करने को कहा गया है। इन 21 में से 6 आतंकियों को ‘A++’ कैटेगिरी में रखा गया है। इनकी कैटेगिरी इस आधार पर बनाई गई है कि किस आतंकी ने कितनी वारदात में हिस्सा लिया है और किस आतंकी की क्षेत्र में कितनी पकड़ है।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*