Oppo Reno 14 5G सीरीज भारत में आज हुई लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत

oppo reno 14 pro 5g series

यूनिक समय, नई दिल्ली। Oppo ने आज, 3 जुलाई को भारतीय मार्केट में अपनी नई Oppo Reno 14 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G शामिल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ने पहले चीन और मलेशिया में पेश किया था और अब इन्हें भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

इस लेटेस्ट Reno 14 सीरीज 5G में दमदार कैमरा, बेहतरीन डिस्प्ले और कई एडवांस AI फीचर्स शामिल किए गए हैं।

कीमत

हालांकि, Oppo ने अभी तक भारत में इसकी कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन चीन में लॉन्च कीमत के आधार पर भारतीय कीमत का अनुमान लगाया जा सकता है।

  • Reno 14 5G Price: लगभग ₹33,200
  • Reno 14 Pro 5G Price: लगभग ₹41,500 से शुरू

लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Flipkart, Oppo की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 14 5G
  • डिस्प्ले: 6.59-इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन
  • रिफ्रेश रेट: 120Hz
  • चिपसेट: MediaTek 8350
  • बैटरी: 6,000mAh
  • AI फीचर्स: AI Recompose, AI Perfect Shot, AI Voice Enhancer, AI Style Transfer, Live Photo 2.0
कैमरा
  • ट्रिपल रियर कैमरा
  • 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट)
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड
  • 50MP टेलीफोटो कैमरा (3.5x ऑप्टिकल जूम)
  • सेल्फी कैमरा: 50MP
Oppo Reno 14 Pro 5G
  • डिस्प्ले: 6.83-इंच कर्व्ड OLED स्क्रीन
  • रिफ्रेश रेट: 120Hz | टच सैंपलिंग रेट: 240Hz | पीक ब्राइटनेस: 1,200 निट्स
  • चिपसेट: MediaTek 8450
  • बैटरी: 6,200mAh (वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)
  • AI कैमरा फीचर्स: AI Recompose, AI Shot Enhancement, AI Voice Enhancer
कैमरा
  • क्वाड रियर कैमरा
  • 50MP OV50E प्राइमरी सेंसर (OIS)
  • 50MP OV50D सेंसर
  • 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (3.5x ऑप्टिकल जूम)
  • 50MP अल्ट्रा-वाइड
  • सेल्फी कैमरा: 50MP

लाइव लॉन्च इवेंट

इस सीरीज का लॉन्च इवेंट आज, 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे Oppo India के YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किया गया।

अगर आप नया AI-सक्षम कैमरा फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं। इन फोनों में पावरफुल कैमरा हार्डवेयर के साथ-साथ AI की मदद से फोटोग्राफी और वीडियो का एक्सपीरियंस बेहतर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:- Nothing Headphone 1 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*