
यूनिक समय, मथुरा। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला उद्यान अधिकारी मनोज चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपकर कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन द्वारा आलू भाड़े में की गई 20 रुपये कुंतल की वृद्धि को वापस लेने की मांग की। भाकियू नेताओं ने इसे किसानों और आम जनता के लिए नुकसानदायक बताते हुए विरोध जताया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण भास्कर एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन द्वारा आलू भाड़ा बढ़ाने से न केवल आलू किसानों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा, बल्कि आम जनता भी महंगे आलू से प्रभावित होगी। इस वृद्धि से किसानों की मुश्किलें और बढ़ेंगी और आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव उदयभान सिंह जाटव, राष्ट्रीय महासचिव बबलू चौधरी और राष्ट्रीय सलाहकार राहुल एडवोकेट भी उपस्थित थे। भाकियू के जिला उद्यान अधिकारी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर यह वृद्धि वापस नहीं ली जाती है, तो वे किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
आलू के भाड़े में हुई यह वृद्धि किसानों की चिंता का विषय बन चुकी है और भाकियू ने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।
Leave a Reply