लॉकडाउन: आप अगर ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर रहें तो रखें इन बातों का खास ख्याल!

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के प्रकोप के चलते लॉकडाउन जारी है। वहीं कुछ राज्यों में कोरोना हॉटस्पॉट बताते हुए कई इलाकों को सील कर दिया गया है। ऐसे में उन इलाकों में मौजूद घरों में लोगों को होम डिलीवरी के जरिए सामान पहुंचाया जाएगा। किराने के सामान हो या फिर कोई अन्य सामान खरीदने के लिए लोगों को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे में ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर होम डिलीवरी होगी. आपको बता दें कि सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होम डिलीवरी को रिसीव करें। डिलीवरी लेते समय आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना है और सावधानी बरतनी है।

कॉन्टेक्ट फ्री डिलीवरी
आप ध्यान रखें कि डिलीवरी ब्वॉय बिना किसी सम्पर्क में आकर आपको डिलीवरी दे। आपके लिए सुरक्षित होगा कि डिलीवरी ब्वॉय फोन करके आपके दरवाजे पर पैकेज छोड़ दे और आप थोड़ी देर में उसे उठाएं। साथ ही आप ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चुनें।

सफाई व सेफ्टी जरूरी
आप पैकेज लेने के बाद डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने हाथों को साबुन या हैंडवॉश से अच्छी तरह से धो लें। पैकेज पकड़ने के बाद अपने हाथों से नाक, मुंह और आखों को न छूएं. होम डिलीवरी के पैकेट को भी सैनिटाइजर से साफ करें।

पैकेजिंग को तुरंत फेंक दें
ऑर्डर की गई चीजों की पैकेजिंग को तुरंत ढक्कन वाले डस्टबिन में फेंक दें. आपको बता दें कि वायरस कागज और प्लास्टिक सहित विभिन्न सतहों पर लंबे समय तक जिंदा रह सकता है. ऐसे में पैकेजिंग के सामानों को फेंक देना चाहिए. हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के बाद फूड को बर्तन और कंटेनरों में रख दें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*