पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ओवैसी का पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा बयान

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ओवैसी

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरा देश इसको लेकर गुस्से में है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक भाषण का एक हिस्सा भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आईएसआईएस की तरह काम किया है। ओवैसी ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है। उनके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है।

दरअसल, ओवैसी का यह बयान पाकिस्तानी रेल मंत्री हनीफ अब्बासी द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी दिए जाने के बाद आया है। अब्बासी ने कहा था कि हमने भारत के लिए शाहीन, गोरी और गजनवी जैसी 130 मिसाइलें रखी हैं। अगर भारत सिंधु जल संधि को रोकता है, तो हम उसकी सांसें रोक देंगे। भारत को युद्ध के लिए तैयार रहना होगा।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रविवार को कहा- पाकिस्तान खुद को परमाणु शक्ति कहता है। उनके नेता परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे हैं। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मारेंगे तो कोई चुप नहीं बैठेगा। इसका जवाब दिया जाएगा।

ओवैसी ने आगे कहा- चाहे किसी की भी सरकार हो। इस तरह से आकर हमारी भारतीय जमीन पर हमला करना। धर्म पूछना और फिर गोली मारना जायज नहीं है, आपने आईएसआईएस की तरह काम किया है। पाकिस्तान भारत से आधा घंटा नहीं बल्कि आधी सदी पीछे है। हमारा सैन्य बजट आपके देश के बजट से ज्यादा है।

अंत में ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा घोषित विरोध कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। ​​उन्होंने लोगों से 30 अप्रैल को ‘बत्ती बंद’ अभियान में शामिल होने और अपनी एकजुटता दर्ज कराने का आग्रह किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*