
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मंथन हुआ। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 60 उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं पश्चिम बंगाल में पहले दो चरणों में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, उन सीटों पर 60 उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी आज यानी शुक्रवार को बंगाल के साथ-साथ असम में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
Leave a Reply