नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे करने के लिए कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन पाक अपनी नापाक इरादों से बाज नहीं आएगा।
जंम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ते सीजफायर के उलंघन को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावानी दी है। उन्होंने कहा कि भारत सीजफायर का सम्मान करता है।
लेकिन हमें उकसाया गया तो कड़ा जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सेना से बातचीत करने के बाद ही जम्मू-कश्मीर में रमजान सीजफायर लागू किया था। और हम इस फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन अगर आर्मी के पास अब भी जवाबी कार्रवाई करने का विकल्प है। अगर सेना को उकसाया तो तो ये पाकिस्तान के लिए सही नहीं होगा। इस दौरान जब पाकिस्तान से बातचीत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते हैं और यही हमारी सरकार का रुख है।प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री से पूछा गया कि क्या वह रमजान सीजफायर को सफल मानती हैं? तो उन्होंने कहा ‘यह सफल रहा, या नहीं यह तय करना रक्षा मंत्रालय का काम नहीं है। हमारा काम हमारी सीमाओं की रक्षा करना है और यदि हमें उकसाया गया तो हम भी नहीं रुकेंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान आए दिन चेतावनी के बावजूद भी सीजफायर का उलंघन करता रहता है।
Leave a Reply