भारत से टकराव नहीं चाहता पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ ने दिए विवादित बयान

ख्वाजा आसिफ

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर हालात बिगड़ते हैं तो उसका जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत सिंधु नदी के पानी को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है, और पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर विश्व बैंक से संपर्क करेगा।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ख्वाजा आसिफ ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि यह हमला भारत ने खुद कराया है ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके। उनका कहना है कि ऐसे गंभीर मामलों में सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस सबूत होने चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि रूस, चीन या अन्य पश्चिमी देश इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक अंतरराष्ट्रीय जांच दल का गठन कर सकते हैं।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस मामले में अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर चुके हैं। आसिफ ने कहा कि सिर्फ आरोप लगाने से सच्चाई नहीं बदलती और अगर भारत को पाकिस्तान पर संदेह है तो उसे ठोस प्रमाण पेश करने चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*