Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 299 लोगों की मौत

पाकिस्तान में बाढ़ का कह

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान में इस समय भीषण बाढ़ का कहर जारी है। जून के अंत से लेकर अब तक पड़ोसी मुल्क में बाढ़ के कारण 299 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 140 बच्चे भी शामिल हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून से शुरू हुई इस बाढ़ ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है।

पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द डॉन’ के अनुसार, देश के कई हिस्से इस समय बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भीषण मौसम ने 1,676 घरों को भी नुकसान पहुँचाया है, जिनमें से 562 पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 1,114 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाढ़ के कारण 400 से अधिक पशुओं की भी जान गई है।

राहत और बचाव कार्य

रिपोर्ट्स के अनुसार, NDMA ने पुष्टि की है कि उसने अब तक 223 बचाव अभियान चलाए हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों से 2,880 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला है। राहत कार्यों में 13,400 से ज़्यादा ज़रूरी वस्तुओं का वितरण शामिल है, जिनमें 2,000 टेंट, 958 कंबल, 569 रज़ाइयाँ, 613 गद्दे और 1,100 से ज़्यादा खाने के पैकेट शामिल हैं।

पाकिस्तान के कई हिस्सों में अभी भी बाढ़ का कहर जारी है और इन क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 4 से 6 अगस्त के बीच देश के उत्तरी क्षेत्रों में और बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:- India News: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सेना पर टिप्पणी के मामले में लगाई फटकार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*