
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर अफगानिस्तान के सीमाई इलाकों पर हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) किए गए हैं। अफगानिस्तान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह ने पुष्टि की है कि ये हमले रात करीब 12 बजे हुए, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। इन हवाई हमलों में 9 बच्चों सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य नागरिक घायल हुए हैं।
जान-माल का नुकसान
हमले खोस्त और कुनर-पक्तिका जैसे इलाकों में किए गए, जहाँ जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। खोस्त प्रांत के गर्बजो जिले के मगलगई इलाके में पाकिस्तान की फौज ने एक स्थानीय नागरिक के घर पर बमबारी की। इस हमले में 5 लड़के और 4 लड़कियों के साथ एक महिला की मौत हो गई और घर पूरी तरह से तबाह हो गया।
हमले के पीछे पाकिस्तान का तर्क
आपको बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पिछले कई महीनों से चल रहा है। पाकिस्तान का आरोप है कि वह टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ये हवाई हमले करता है। पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी के आतंकवादी अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाने बनाकर ऑपरेट कर रहे हैं।
वहीं, अफगानिस्तान की सरकार इस बात से इनकार करती रही है। अफगानिस्तान का कहना है कि अंदरूनी असुरक्षा पाकिस्तान का अपना मामला है, और वह अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने देता।
पाकिस्तान में हाल ही में लगातार हुए बम धमाके, जिनमें पेशावर में सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया आत्मघाती हमला और हाई कोर्ट के सामने हुआ कार ब्लास्ट शामिल है, इन हमलों की बड़ी वजह हो सकते हैं। पाकिस्तान इन हमलों के लिए टीटीपी को जिम्मेदार मानता है।
इससे पहले भी इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सीमाई इलाके में एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद तीन अफगानी क्रिकेटरों की मौत हो गई थी। दोनों पक्षों में सीजफायर पर बात बनने के बावजूद पाकिस्तान के हवाई हमले जारी हैं, जिसे तालिबान “दोगलापन” करार देता रहा है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply