पाकिस्तान: लाहौर एयरपोर्ट के पास तेज धमाके, सेना ने इलाके को किया सील

लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाके

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक के बाद एक कई धमाकों की खबर सामने आई है। ये धमाके लाहौर एयरपोर्ट के नजदीक वाल्टन रोड क्षेत्र में हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके इतने तेज थे कि पूरे इलाके में सायरन की आवाजें गूंज उठीं और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल क्षेत्र को सील कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये हमला मिसाइल से किया गया प्रतीत होता है। धमाकों के बाद लाहौर एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह धमाका पाकिस्तानी सेना के अभ्यास के दौरान हुआ, जिसमें गलती से एयरपोर्ट के पास हमला हो गया। यानी, पाक सेना ने गलती से अपने ही क्षेत्र को निशाना बना दिया।

इस बीच, भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई ने क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा दिया है। बीते मंगलवार-बुधवार की रात, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने स्पष्ट किया है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था, न कि आम नागरिकों या पाकिस्तानी सेना को।

भारत ने साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह किसी भी प्रकार की उकसाने वाली कार्रवाई से परहेज करे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*