
यूनिक समय, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार गोलीबारी की जा रही है। यह लगातार 11वां दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग की। जवाब में भारतीय सेना ने भी कड़ा प्रतिकार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 4-5 मई की रात पाकिस्तानी पोस्ट्स से कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलाबारी की गई। भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर मोर्चे पर जवाबी फायरिंग की।
पाकिस्तान की इस आक्रामकता के पीछे आशंका जताई जा रही है कि वह पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी सैन्य कार्रवाई से डरा हुआ है। यही कारण है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत को रोकने की अपील कर रहा है, जबकि खुद ही लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है।
LoC व सीमावर्ती इलाकों में हालात बिगड़ने के डर से स्थानीय नागरिकों ने सामुदायिक और निजी बंकरों की सफाई शुरू कर दी है। सरकार द्वारा 2017 में स्वीकृत बंकर योजना के तहत अब तक जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ और राजौरी जिलों में 8,600 से अधिक बंकर बनाए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी। हमलावरों ने पहले पर्यटकों की पहचान धर्म के आधार पर की और फिर उन्हें निर्ममता से गोली मार दी।
Leave a Reply