पहलगाम आतंकी हमले पर आगबबूला हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर दान‍िश कनेर‍िया

पाकिस्तानी क्रिकेटर दान‍िश कनेर‍िया

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया भड़के हुए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में चुप्पी साधने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पर जोरदार हमला बोला है। कनेरिया ने आरोप लगाया कि शरीफ सच्चाई जानते हैं, फिर भी वह आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं, बल्कि उसे बढ़ावा दे रहे हैं।

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर दानिश कनेरिया ने कहा कि शरीफ की चुप्पी बहुत कुछ कहती है और यह साफ संकेत है कि पाकिस्तान में आतंकवाद को संरक्षण मिल रहा है। पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर दानिश कनेरिया काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने सिलिकॉन वैली पर कई पोस्ट शेयर किए।

दानिश ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को टैग करते हुए लिखा- अगर वाकई पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है, तो प्रधानमंत्री @CMShehbaz (शाहबाज शरीफ) ने अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर ही अंदर आपको सच्चाई पता है, आप आतंकियों को पनाह और बढ़ावा दे रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए।

इस आतंकी हमले को लेकर दानिश कनेरिया काफी परेशान दिखे। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा- आतंकी हमलों में कभी कश्मीरी मुसलमानों को निशाना क्यों नहीं बनाया जाता? हर बार हिंदुओं पर ही हमला क्यों होता है? चाहे वो कश्मीरी पंडित हों या भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए हिंदू पर्यटक? क्योंकि आतंकवाद, चाहे उसे कैसे भी दिखाया जाए, एक ही सोच पर चलता है और आज पूरी दुनिया इसकी कीमत चुका रही है।

मैंने कभी पाकिस्तान की जर्सी गर्व से पहनी थी. मैंने मैदान पर अपना खून-पसीना बहाया। लेकिन आखिर में मेरे साथ भी वही हुआ जो पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ हुआ, मुझे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि मैं हिंदू हूं। आतंकवाद का समर्थन करने वालों को शर्म आनी चाहिए। हत्यारों को बचाने वालों को भी शर्म आनी चाहिए. मैं सच के साथ हूं. मैं इंसानियत के साथ हूं और मुझे यकीन है कि पाकिस्तान के लोग भी यही चाहते हैं, उन्हें गुमराह न करें, बुराई का साथ न दें।

दानिश यहीं नहीं रुके और उन्होंने लिखा- जब भी मैं कुछ ट्वीट करता हूं तो कुछ भारतीय मुसलमान उससे नाराज क्यों हो जाते हैं? मैं वाकई जानना चाहता हूं, मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं।

इस दौरान दानिश ने सोशल मीडिया पर उनसे पूछने वाले एक शख्स को जवाब दिया- मुझे समझ नहीं आता कि आपकी सोच कैसी है? आपने पाकिस्तान में खाया, पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला, यहीं से नाम कमाया और अब आप उसी पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे हैं? आपको शर्म आनी चाहिए। इस पर दानिश ने जवाब दिया- मैं पाकिस्तान या उसके लोगों के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं। पाकिस्तान के आम लोगों ने आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान उठाया है। उन्हें ऐसे नेताओं की जरूरत है जो शांति के लिए खड़े हों, न कि ऐसे जो आतंकवादियों को पनाह देते हों या बेगुनाहों की हत्या पर चुप रहते हों।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*