पाकिस्तानी PM के यूट्यूब चैनल समेत कई सेलेब्स के इंस्टा अकाउंट भारत में बैन

पाकिस्तानी PM का यूट्यूब चैनल

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते अब भारत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

भारत ने पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स अकाउंट भी अपने देश में ब्लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही तरार की प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज भी गायब हो गई है।तरार ने बुधवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि पाकिस्तान के पास ‘ठोस खुफिया जानकारी’ है कि भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के आधार पर अगले 24 से 36 घंटों के भीतर पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है। उन्होंने यह भी धमकी दी थी कि अगर भारत कोई आक्रामक कदम उठाता है तो पाकिस्तान उसका निर्णायक जवाब देगा और क्षेत्रीय स्थिति के बिगड़ने के लिए भारत जिम्मेदार होगा। इन सब को संज्ञान में लेते हुए भारत सरकार ने यह ठोस कदम उठाया है।

आपको बता दे, भारत सरकार ने न केवल पाकिस्तानी मंत्रियों, बल्कि भारत के कई अभिनेताओं के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक किए हैं। ब्लॉक किए गए इंस्टाग्राम अकाउंट में हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, सनम सईद, सजल अली जैसे नाम शामिल हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*