
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में एक बार फिर भारत को कड़ी चेतावनी दी है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है तो पाकिस्तान उस पर हमला कर देगा। उन्होंने कहा कि आक्रमण सिर्फ गोलियों से नहीं होता, पानी रोकना भी एक हमला है, जिससे भूख-प्यास से मौत हो सकती है।
हालांकि, ख्वाजा आसिफ ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल पाकिस्तान सिंधु जल संधि की निगरानी प्रणाली समेत सभी उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए इस संधि का उल्लंघन करना इतना आसान नहीं होगा और पाकिस्तान इस एकतरफा निलंबन को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चुनौती देगा।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को वह समर्थन नहीं मिल रहा है जिसकी उसे उम्मीद थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के आरोपों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने खारिज कर दिया है। मोदी सरकार के पास अपने दावों को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है।
दरअसल, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध खराब हो गए हैं। विश्व बैंक की मध्यस्थता से 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षरित IWT (सिंधु जल संधि) को आज तक दुनिया का सबसे सफल जल समझौता माना जाता है। इस संधि के तहत भारत को पूर्वी नदियों (रावी, व्यास, सतलुज) पर नियंत्रण दिया गया, जबकि पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) पर अधिक अधिकार मिले।
Leave a Reply