
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस महीने के आखिर में ताजिकिस्तान जाएंगे और उस कार्यक्रम में उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के भी पहुंचने की संभावना है। ऐसे में, पाकिस्तानी सेना के शांति रूझानों के बीच दोनों के बीच बैठक की अटकलें लगने लगी हैं।
डॉन अखबार ने खबर दी कि हाल के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में 30 मार्च के इस कार्यक्रम में जयशंकर और कुरैशी की भागीदारी से ऐसी अटकलें हैं कि वे बैठक कर सकते हैं। अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा, ‘हाल के घटनाक्रम के मद्देनजर हम यह नहीं कह सकते कि यह असंभव है।’ भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने 25 फरवरी को घोषणा की थी कि वे जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा एवं अन्य सेक्टरों में संघर्ष-विराम के सभी समझौतों का कड़ाई से पालन करने पर राजी हुई हैं।
Leave a Reply