
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान के बीच बने संघर्षविराम (सीजफायर) को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अगर सिंधु जल संधि से जुड़ा विवाद जल्द नहीं सुलझाया गया, तो दोनों देशों के बीच बना सीजफायर समझौता अर्थहीन हो जाएगा। डार ने यह भी दावा किया कि यदि भारत इस मुद्दे को हल नहीं करता, तो इसे पाकिस्तान एक युद्ध जैसा कदम मान सकता है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है कि इस जवाबी हमले में उसके 11 सैनिक मारे गए और 70 से अधिक घायल हुए।
पाकिस्तानी नेताओं की ओर से इस तरह की बयानबाजी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार परमाणु हमले की अप्रत्यक्ष धमकी देता रहा है। अब एक बार फिर सिंधु जल संधि को लेकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
हालांकि भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि वह किसी भी प्रकार की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देगा और अपनी संप्रभुता और सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।
Leave a Reply