
यूनिक समय, मथुरा। बलदेव ब्लॉक सभागार में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की पंचायत आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता रामप्रकाश पंडित ने की। पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ ने कहा कि जनपद में किसानों को खाद ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो रही है। बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है, 10-12 घंटे की कटौती हो रही है।
नहरों और बम्बों की सफाई न होने से सिंचाई प्रभावित है। गौवंश की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है, केवल कागजों में खानापूर्ति की जा रही है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने आरोप लगाया कि तहसीलों में लेखपालों द्वारा भ्रष्टाचार चरम पर है। दाखिल-खारिज के नाम पर किसानों से अवैध वसूली हो रही है। गांवों में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पोखरों का पानी घरों तक पहुंच रहा है, लेकिन प्रशासन उदासीन बना है। इन समस्याओं को लेकर यूनियन ने 6 अगस्त को ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने और ज़ोरदार प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पंचायत में राष्ट्रीय सचिव जगदीश रावत सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply