
यूनिक समय, नई दिल्ली। कश्मीर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में कल जो कुछ हुआ, उसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद वादियों की रौनक गायब हो गई है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जब सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया तो बैसरन की वादियों में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। बच्चों की चप्पलें, आधे खुले टिफिन बॉक्स, बिखरे पर्स और खून के धब्बे… यह सब देखकर बहुत डर लग रहा था।
कुछ पर्यटकों के बैग अभी भी पेड़ों के नीचे पड़े हैं। कल तक जिन टट्टुओं पर लोग सवारी करते थे, वे भी डरकर भागते नजर आए। पहलगाम का बाजार, जो हर शाम पर्यटकों से गुलजार रहता था, अब सुनसान है। होटलों के रिसेप्शन खाली हैं, रेस्टोरेंट बंद हैं। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके घाटी छोड़कर चले गए हैं।
बैसरन जाने वाली मुख्य सड़क अब सेना और पुलिस की निगरानी में है। यहां हर 500 मीटर पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आमतौर पर इस रास्ते पर टट्टुओं की टापों की आवाज, बच्चों की हंसी और सेल्फी लेते युवाओं की चहचहाहट सुनाई देती थी, लेकिन अब यहां सिर्फ बूटों की आवाज और हेलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है।
एक पर्यटक ने कहा कि हमें लगा था कि कश्मीर अब ठीक हो रहा है, लेकिन इस हमले ने फिर से सब कुछ छीन लिया है। इस हमले ने जो खौफ और दहशत छोड़ी है, वह आसानी से जाने वाली नहीं है। इन वादियों ने पहले भी बहुत कुछ झेला है, लेकिन इस बार निशाना पर्यटक थे, जो सिर्फ शांति और खूबसूरती की तलाश में यहां कदम रखते थे।
Leave a Reply