मामूली विवाद पर पैंट्री कार मैनेजर ने चलती ट्रेन से युवक को फेंका बाहर!

भारतीय रेल के कर्मचारियों की हरकत कई बार उसकी तमाम सेवाओं के बावजूद विभाग को शर्मिंदा कर देती है। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है। यूपी के ललितपुर में रेल कर्मचारियों ने एक हैरान करने वाली हरकत की। यहां एक छोटे से विवाद के बाद ट्रेन के पैंट्री कर्मचारियों ने एक युवक को चलती ट्रेन से ही बाहर फेंक दिया। इसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल ललितपुर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी रवि यादव राप्तीसागर एक्सप्रेस से झांसी से ललितपुर वापस आ रहे थे। इस बीच रास्ते में उसने पैंट्री कार मैनेजर से पानी की बोतल मांग ली। जब पैंट्री कार मैनेजर ने गुटखा थूंका तो कुछ छीटें रवि के ऊपर भी पड़ गई। इसी बात को लेकर पैंट्री कार मैनेजर और कर्मियों के बीच में विवाद खड़ा हो गया। रवि को ललितपुर उतरना था लेकिन जब उसकी ट्रेन वहां पहुंची तो पैंट्री कर्मचारियों और मैनेजर ने उसे उतरने ही नहीं दिया। फिर जैसे ही ट्रेन स्टेशन के आगे निकली तो पैंट्री मैनेजर ने शहर के आउटर से युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया। हालांकि इस बीच युवक ने काफी मिन्नतें की लेकिन उसकी एक न सुनी गई।

चलती ट्रेन से गिरने के बाद युवक को काफी चोट आई। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। इस मामले में परिजनों ने जीआरपी के पास शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि रेलवे की ओऱ से इस मामले में क्या कार्रवाई की गई इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं इस बीच युवक के साथ हुई इस हरकत के बाद वह सदमे में है और परिजन भी उसको आई गंभीर चोट से परेशान हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*