BPSC परीक्षा को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों ने किया जगह-जगह चक्का जाम

BPSC परीक्षा

यूनिक समय, नई दिल्ली। BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिस दौरान बिहार में कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। प्रदर्शनकारी लगातार BPSC की परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के प्रमुख ‘प्रशांत किशोर’ धरने पर बैठे हुए है। गांधी मैदान में छात्रों का धरना लगातार 17वें दिन भी जारी है।

BPSC परीक्षा को लेकर छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसके बाद उनके समर्थकों ने जगह-जगह सड़कों पर उतर कर चक्का जाम किया और ट्रेनों को भी रोका।

सांसद पप्पू यादव ने कहा, “बिहार और पूरा देश छात्रों को लेकर बहुत चिंतित है। यह लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं है। यह लड़ाई बच्चों के भविष्य की है। 1988-89 से आज तक पेपर लीक का मामला चल रहा है, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।” प्रदर्शनकारियों में से एक ने यह भी कहा है की, “बिहार सरकार ने 4 लाख छात्रों के भविष्य को दांव पर लगाकर हमें सड़कों पर आने के लिए मजबूर किया।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*