Parakram Diwas: नेताजी की जयंती पर गरजे सीएम योगी; बोले- “क्रांतिकारियों के सिरमौर थे सुभाष चंद्र बोस”

CM Yogi roared on Parakram Diwas

यूनिक समय, नई दिल्ली। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। हजरतगंज स्थित ऐतिहासिक नेताजी सुभाष चौक पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। सीएम योगी ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और देश की आजादी के लिए उनके अप्रतिम योगदान को याद किया।

“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का मंत्र आज भी प्रासंगिक

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्रांतिकारियों के सिरमौर थे। उन्होंने कहा, “जब भी हम नेताजी का जिक्र करते हैं, तो हर भारतीय का मन सम्मान से भर जाता है। उनका व्यक्तित्व ऐसा था जो देशद्रोहियों और दुश्मनों के सामने कभी न झुकने का संकल्प जगाता है।”

सीएम ने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ओजस्वी नारों— ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ और ‘दिल्ली चलो’—ने उस दौर में हर भारतीय के अंदर स्वाधीनता का जोश भर दिया था। उन्होंने न केवल भारत की धरती पर रहकर बल्कि विदेशों में भी आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों की नींव हिला दी थी।

अविस्मरणीय और महान व्यक्तित्व

मुख्यमंत्री ने नेताजी के योगदान को ‘अविस्मरणीय’ बताते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में उन्होंने जो बलिदान दिया, वह युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। सीएम योगी के अनुसार, नेताजी का पक्का इरादा और राष्ट्र के प्रति समर्पण ही था, जिसके कारण आज हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: World: ईरान की ओर बढ़ा अमेरिका का सबसे विध्वंसक ‘आर्मडा’; मध्य पूर्व में युद्ध जैसे हालात

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*