यूनिक समय, मथुरा। कृष्णा नगर स्थित ग्रेस कॉन्वेट सीनियर स्कूल के प्रबंध तंत्र की मनमानी का विरोध करने के लिए अभिभावक स्कूल पहुंच गए। वह स्कूल परिसर में ही धरना पर बैठ गए। अभिभावक फीस जमा कराने के दबाव से गुस्से में थे।
अभिभावकों की मानें तो स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि साल भर फीस जमा कराने पर एग्जाम कराए जाएंगे, जबकि अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चे पढ़े ही नहीं है तो पूरी फीस कैसे और कहा से दें। अभिभावकों का कहना है कि सरकार क्लास आठवीं तक सभी बच्चों को प्रमोट करने की घोषणा कर चुकी है तो स्कूल मैनेजमेंट अभिभावकों व बच्चों पर एग्जाम कराए जाने का दबाब क्यों बनाया जा रहा है। अभिभावक चाहते हैं कि वह छह माह की फीस जमा करने को तैयार हैं।
अभिभावको ने कई बार मैनेजर से बात करने का प्रयास किया लेकिन वह मिलने को तैयार ही नहीं हुए, तब अभिभावक आक्रोशित होकर स्कूल में कोरोना के पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धरना पर स्कूल प्रांगण मे ही बैठ गए। धरना पर बैठने वालों में महेश सिंह,मंगल पांडे,रीता सिंह तुलसी सिंह, रानी, हरिओम,बिनीता, इछ शर्मा एडवोकेट ,विजय प्रकाश,नवनीत,संगीत सिंह,अशोक राज सिंह ,मोनिका, मीनू सिंह,आदित्य योगेश,लोकेश ,किशोरी,राजेश,राजीव ,राजेश,माधव,परी खत्री,दिनेश,दिलीप सागर एडवोकेट, स्वेता सिंह आदि शामिल थे।
अभिभावकों ने फैसला किया है कि वह अपनी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। समाधान नहीं निकलने पर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
Leave a Reply