संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। थाना हाइवे अंतर्गत गांव महोली के रहने वाले राहुल के माता-पिता रो-रोककर परेशान है। वजह है कि 30 सितंबर को लापता हुए उनके लाडले राहुल की लाश अलीगढ़ में मिली। गुमशुदा की रिपोर्ट यहां थाने में लिखी गई, हैरत की बात तो यह रही कि इलाका पुलिस उसका सुराग लगाने में फेल रही, खबर अलीगढ़ से आई तो परिवार में कोहराम मच गया।
राहुल के पिता बच्चू सिंह कहते हैं कि मामले में आश्चर्यचकित करने वाली बात तब निकलकर आती है, जब एक लड़की और एक लड़के की लाश अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र में बरामद होती है। लड़की की पहचान होने पर उसकी मांकी ओर से थाना दिल्ली गेट पर मुकदमा दर्ज कराया जाता है। ं
पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करती है। पूछताछ में राहुल के मर्डर होने की जानकारी अलीगढ़ दिल्ली गेट के विवेचक आशीष कुमार के हाथ विवेचना के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज आने के बाद राहुल के बारे में जानकारी मथुरा पुलिस को दी गई। राहुल की गुमशुदगी का मुकदमा जब हाईवे थाना मथुरा में दर्ज था तो गुमशुदगी का मुकदमा 302 में कन्वर्ट होना था लेकिन दो जिलों की पुलिस कार्यवाही में राहुल के माता पिता आज भी रो-रो कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
माता पिता ने एसएसपी गौरव ग्रोवर के यहां कई चक्कर लगाए लेकिन लड़के की मां द्वारा जब रो-रो कर मीडिया को पूरी कहानी बताई। अब पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर और क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
Leave a Reply