नगर संवाददाता
वृंदावन। देवशयनी एकादशी पर परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालु सुबह से यहां आ गए। छोटे बच्चों ने अपने मम्मी-पापा के साथ बड़ी आस्था के साथ परिक्रमा को अपने कदम बढ़ाए। सुबह से दोपहर तक परिक्रमा देने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई। हालांकि आज मौसम में ठंडक होने के कारण श्रद्धालुओं को गर्मी का अहसास नहीं हुआ।
श्रद्धालुओं ने यमुना में डुबकी लगाकर मंदिरों में दर्शन किए। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, राधा दामोदर मंदिर, राधा श्याम सुंदर मंदिर, ठाकुर राधारमण लाल मंदिर समेत प्राचीन मंदिरों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने दंडौती भी लगाई। देखने वाली बात तो यह थी कि परिक्रमा में श्रद्धालुओं की कतार होने के बाद वाहनों के आवागमन को रोका नहीं गया था।
Leave a Reply