देवोत्थान एकादशी पर वृंदावन में कल परिक्रमा

यूनिक समय, वृंदावन। देवोत्थान एकादशी पर गुरुवार को वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा? लगाने को सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा। वहीं मथुरा से कंस वध करने के बाद चतुवेर्दी समाज के लोग तीन वन की परिक्रमा लगाएंगे।देवोत्थान एकादशी पर मथुरा वृंदावन की परिक्रमा लगाने का विशेष फल है। क्योंकि दसवीं को कंस का वध के कृष्ण बलराम ने ब्रजवासियों के साथ मथुरा वृंदावन की परिक्रमा लगाई थी। इसलिए नंगे पैर वृंदावन की परिक्रमा लगाने के लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। वहीं श्रद्धालु मथुरा की परिक्रमा लगाएंगे। पुलिस प्रशासन ने वृंदावन में इस्कॉन मंदिर और अटल्ला चुंगी क्षेत्र के कट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। ताकि वाहनों को रोक रोक कर परिक्रमार्थियों को परिक्रमा मार्ग की तरफ आगे बढ़ाएं। वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में रमणरेती, बिहार घाट, सूरज घाट, श्रृंगारवट घाट, केशीघाट दुकानें सजाई गई हैं। यहां आज से ही मेला जैसा दृश्य दिखाई दे रहा है। परिक्रमा मार्ग में चाट-पकौड़ी और एकादशी पूजन सामग्री, गन्ना की दुकानें लगी हुई हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*