![परीक्षा पे चर्चा परीक्षा पे चर्चा](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-22-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम के 8वें संस्करण में छात्रों से संवाद करते हुए परीक्षा के दौरान तनाव कम करने और सफलता प्राप्त करने के लिए कई अहम सुझाव दिए। इस साल के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए थे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राज्यों के छात्रों से बातचीत की और परीक्षा से संबंधित टिप्स साझा किए।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स, दूरदर्शन और शिक्षा मंत्रालय के चैनल्स के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद बढ़ाना और परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए सही दिशा-निर्देश देना था।
इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा, 20.71 लाख शिक्षक और 5.51 लाख अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में पंजीकरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत की। उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त रहने की सलाह दी और कहा कि उन्हें परीक्षा को एक चुनौती के रूप में देखना चाहिए, न कि एक दबावपूर्ण स्थिति के रूप में। उन्होंने सूर्य नमस्कार और सही खानपान जैसे छोटे-छोटे उपायों से मानसिक शांति बनाए रखने की बात की।
परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने छात्रों को अपनी सही हैंड राइटिंग सुधारने और गणित जैसे कठिन विषयों को क्रिकेट मैच की तरह हल्के-फुल्के अंदाज में लेने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने छात्रों से परीक्षा के समय न घबराने और आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील की।
Leave a Reply