गोवर्धन के सौंख अड्डा पर बनेगा परशुराम चौक, प्रतिमा स्थापना की तैयारियां तेज

गोवर्धन। नगर पंचायत गोवर्धन की ओर से कस्बा स्थित सौंख अड्डा तिराहे को भगवान परशुराम चौक के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्षा प्रभा देवी शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक पत्र उपखंड अधिकारी महावीर सिंह को सौंपा।

चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा, उनके प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, सभासद अमित गोस्वामी व संजय लवानिया के साथ सुबह स्थानीय बिजली घर पहुंचीं और अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता कर निर्माण स्थल पर मौजूद ट्रांसफार्मर, भूमिगत केबल और हाई मास्ट लाइट जैसे अवरोधों को हटवाने की मांग की। इसके बाद टीम ने तिराहे का स्थलीय निरीक्षण कर बिजली अधिकारियों संग समस्याओं पर चर्चा की। उपखंड अधिकारी महावीर सिंह ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिया।

गौरतलब है कि सौंख अड्डा तिराहे को नगर पंचायत द्वारा हाल ही में लाल पत्थर से सुंदर स्वरूप दिया गया है। अब यहां भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित कर इसे आधिकारिक रूप से परशुराम चौक घोषित किया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया कि गोवर्धन के नागरिकों की यह पुरानी मांग रही है, जो हाल की परशुराम शोभायात्रा में भी उठाई गई थी। क्षेत्रीय विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने भी इसका नियमानुसार समाधान कराने का आश्वासन दिया है। यह कार्य नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुरूप किया जा रहा है। जल्द ही विद्युत अवरोधों को हटाकर परशुराम चौक निर्माण कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा।

 

Ask ChatGPT

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*