![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-03-at-16.05.07-2-678x381.jpeg)
यूनिक समय, वृंदावन। इलाहाबाद हाईकोर्ट के कड़े रुख के बावजूद भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की धरोहर श्री मदनमोहन मंदिर अनदेखी लगातार हो रही हैं। सोमवार को धरोहर की एक दीवार का काफी बड़ा हिस्सा भर भराकर गिर गया।
इस पर नाराजगी जताते हुए याचिकाकर्ता प्रहलादकृष्ण शुक्ला एडवोकेट ने प्रधानमंत्री कार्यालय एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक को एक पत्र लिखा है।उनके द्वारा हाल ही दाखिल की गई जनहित याचिका में पुरातत्व विभाग की धरोहरों के प्रति उदासीनता एवं दुर्दशा को वह न्यायालय के पटल पर आगामी तारीख में रखेंगे।
Leave a Reply