Patna Road Accident: गंगा स्नान जा रहे 8 लोगों की मौत, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

गंगा स्नान जा रहे 8 लोगों की मौत

यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शनिवार सुबह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के पास अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

पूजा के लिए जा रहे थे सभी मृतक

पुलिस के मुताबिक, ऑटो में सवार सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गाँव के रहने वाले थे। वे सभी शनिवार की सुबह भादो की अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बिखर गए। मौके पर ही सन्नाटा पसर गया, आसपास खड़े लोग चीखते-चिल्लाते रह गए। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है।

पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहांग ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत पटना रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। जिन घरों से सुबह पूजा-अर्चना और गंगा स्नान के लिए लोग निकले थे, वहां से अब रोने-बिलखने की आवाजें गूंज रही हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: गोवर्धन तहसील का किसानों ने किया घेराव, पानी निकासी न होने से भड़के ग्रामीण

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*