पत्थरबाजों से बोले सेना प्रमुख , कहा …..

कश्मीर में हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने ऐसे करने वालों को साफ शब्दों में कहा कि आपको ऐसी आजादी नहीं मिलेगी, तुम हमसे लड़ सको।एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में सेना प्रमुख ने कहा कि सेना को भी इस तरह की कार्रवाई करने में कोई आनंद नहीं आता है लेकिन अगर हमसे लड़ोगे तो हम अपनी पूरी ताकत के साथ जवाब देंगे।

उन्होंने सीरिया और पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के हालात देखिए । वो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए टैंक और हवाई ताकत का इस्तेमाल करते हैं। जबकि हमारी सेना ऐसी क्रुर नहीं है।आर्मी चीफ ने कहा कि जो लोग युवाओं को ये बता रहे हैं कि बंदूक उठाने से आजादी मिलेगी वो उन्हें गुमराह कर रहे हैं। इससे कुछ नहीं मिलेगा, आप सेना से मुकाबला नहीं कर सकते। हम समझते हैं कि इसका कोई सैन्य हल नहीं हो सकता। उम्मीद है लोग जल्द समझ जाएंगे कि ये सब बेकार है और दूसरे तरीके से सोचना शुरू करेंगे।

आर्मी चीफ ने कहा कि वो मिलिट्री ऑपरेशन को खत्म करने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बात की गारंटी कौन लेगा कि हमारे जवानों पर गोली नहीं चलेगी। कौन गारंटी लेगा कि पुलिसवाले, राजनीतिक कार्यकर्ता, छुट्टी पर घर जा रहे हमारे जवानों पर हमले नहीं होंगे। आर्मी चीफ ने लेफ्टिनेंट उमर फैय्याज को याद करते हुए बताया कि बिना हथियारों के घर लौट रहे हमारे जवान मारे गए। हमने उनके हत्यारों को मारा इसमें हमें चार जवानों को खोना पड़ा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*