बारिश से जल भराव होने पर पानी में उतरे नगर आयुक्त
हिलोरे मारते पानी के बीच नगर आयुक्त को देख लोग चौंके
कर्मियों को जेसीबी से नालों की रुकावट दूर करने पर जोरवरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी को सड़क पर हिलोरे मारते पानी के बीच देखकर आम लोग चौंक गए। चर्चा करने लगे कि ऐसे अधिकारी कम ही होते हैं, जो लोगों की परेशानी समझते हैं और उसका निराकरण कराने के लिए आफिस से बाहर निकलकर धरातल पर काम कराते हैं।जी हां नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने आज कुछ ऐसा ही किया कि उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। शनिवार को डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में हुए
जल भराव की स्थिति को देखने के लिए नगर आयुक्त शशांक चौधरी बारिश के मध्य अपने आधीनस्थों के साथ निकल पडे़। गाड़ी से उतर सड़क पर हिलोरे मारते पानी के बीच जाकर स्थिति का जायजा लिया। वह जब पानी में पहुंचकर साथ चल रहे अन्य अधिकारियों को अपनी गाड़ियां छोड़नी पड़ी और बाहर निकलकर पानी में आ गए। अधिकारियों को सड़क पर भरे पानी में देखकर इलाके के लोग एक बार को चौंक गए। आपस में यह चर्चा करते सुनाई दिए, यदि ऐसे नगर आयुक्त जैसे अधिकारी शहर में आ जाए तो लोगों की परेशानी दूर होने में समय नहीं लगेगा।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने भूतेश्वर, कंकाली रोड, नया बस अड्डा आदि क्षेत्रों में बिना छतरी लिए ही सड़क पर भरे पानी में उतर पड़े। उन्होंने अपनी चिंता नहीं की। उन्होंने अधिकारियों और सफाई कर्मियों से कहा कि नालों में दिखाई दे रही रूकावट को अभी ठीक कराया जाए। ताकि और वर्षा होने पर जल भराव नहीं हो। नगर आयुक्त के सहायक नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारी साथ थे। उनको सफाई कर्मचारी भी जेसीबी के साथ नालों से सिल्ट निकालते हुए भी मिले। नगर आयुक्त ने कहा कि बारिश के कारण हुए जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की टीम लगी हुई है।
Leave a Reply