आगरा। आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मंगोली कलां गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदान बहिष्कार के चलते गांव स्थित पोलिंग बूथ पर सुबह नौ बजे तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा। मामला सामने आते ही जिला प्रशासन ने मौके पर एसीएम को मौके पर भेजा। जिला प्रशासन लोगों से वोट करने की अपील में जुटा हुआ है।
मंगोली कलां गांव के ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में तमाम समस्याएं हैं। पेयजल की किल्लत है। सड़कें नहीं बनी है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बूथ पर तब तक मतदान नहीं करेगा, जब तक विकास कार्यों को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिलेगा।
उधर, फतेहाबाद के गांव नयापुरा खंडेर में मतदान केंद्र को तीन किलोमीटर दूर बनाए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।ग्रामीण पुराने मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने प्रशासन तथा क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि जब मतदान केंद्र गांव में बनेगा, वे तभी मतदान करेंगे।
मतदान के दौरान कई जगह सिस्टम दगा दे गया। ईवीएम खराब थीं। इन्हें बदला गया। इस कारण एक घंटे तक मतदान रुका रहा। इसके बाद तेज गति पकड़ ली।जलेसर के गांव तिकाथर में ईवीएम खराब थी। आगरा में तुलाराम इंटर कॉलेज में भी यही दिक्कत थी।
मलपुरा के बूथ संख्या 232 पर एक घंटा देरी से मतदान हुआ। कई जगह वोटर लिस्ट से नाम गायब मिले। फर्जी मतदान की शिकायतें भी आने लगीं। इसके बावजूद वोटरों का उत्साह कम नहीं है। अछनेरा में सुबह नौ बजे तक शिव प्रसाद इंटर कॉलेज में 17 फीसदी वोट पड़ गए।
बाह के मंसुखपुरा में ढाई घंटे देरी से मतदान शुरु हुआ। यहां भी ईवीएम खराब थी।किरावली के बैमन गांव में ईवीएम खराब थी। जगनेर के मेवली बूथ पर सुबह नौ बजे तक 20 फीसदी वोट पड़ चुके थे।अछनेरा कस्बा में सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी वोट पड़ चुके थे।
Leave a Reply